Supreme Court Collegium System: अगले CJI Chandrachud के कार्यकाल में क्या बदलेगा | वनइंडिया हिंदी

2022-10-13 3

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) (Supreme Court of India) के कोलेजियम सिस्टम (Supreme Court Collegium System) (Collegium System) (Supreme Court Collegium) में जल्द ही एक बड़ा बदलाव किया जाने वाला है। बदलाव कोलेजियम के सदस्यों की संख्या से जुड़ा है (Collegium Resolutions)। जिसमें अब तक पांच सदस्य हुआ करते थे, लेकिन जल्दी ही इन सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 6 कर दिया जाएगा। लेकिन ये बदलाव किया जाएगा, देश के अगले चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ (Next CJI of India) (Next CJI of India Justice Chandrachud) के कार्यकार्य में। जस्टिस चंद्रचूढ़ (Justice DY Chandrachud) (Justice Chandrachud) 9 नवंबर से नए सीजेआई के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। उसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में सदस्यों की संख्या 6 कर दी जाएगी (The number of members of the Supreme Court Collegium to be increased from 5 to 6)। इससे जुड़ा एक दिलचस्प फैक्ट ये है, कि सुप्रीम कोर्ट की परंपरागत सामान्य व्यवस्था में ये बदलाव, सुप्रीम कोर्ट के ही एक पुराने आदेश की वजह से करना होगा। जिसके तहत कॉलेजियम में कम से कम 1 सदस्य ऐसा होना चाहिए, जो देश का अगला CJI बनने की योग्यता रखता हो।

Supreme Court, collegium meaning, collegium system, collegium of supreme court, Supreme Court News, collegium meaning in law, collegium system in india, Justice DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud 50th CJI, dy chandrachud cji tenure, Chief Justice of India, CJI UU Lalit, next chief justice of india, next cji of india, Dhananjaya Y Chandrachud, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#SupremeCourt #CollegiumSystem #JusticeChandrachud #UULalit #SupremeCourtCollegiumSystem #DYchandrachud #CJI

Videos similaires